देश: महंगाई से परेशान लोगों के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। जो लोग यात्रा के शौकीन हैं और महंगे किराए से परेशान रहते हैं उन्हें राहत देते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने वन्दे भारत समेत सभी ट्रेन के चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 फीसदी की कटौती घोषणा की है। मोदी सरकार के इस फैसले से हर वर्ग के व्यक्ति को राहत मिली है।
बता दें बीते कई दिनों से भारतीय रेल इस बात की समीक्षा कर रहा था की ट्रेन का किराया कम किया जाए। भारत में वन्दे भारत ट्रेन का किराया अधिक होने से यात्री इसके लाभ से वंचित रह गए। लेकिन सरकार के इस फैसले से अब हर कोई इस ट्रेन में यात्रा करने का सुख उठा सकेगा।
केंद्र सरकार ने कई राज्यों में वन्दे भारत ट्रेन चला दी है। ट्रेन में जो यात्री बैठे हैं उनका कहना है ट्रेन का सफर काफी सुखद रहा। यह बेहद आरामदाय है इसमें यात्रा करके आप प्लेन में यात्रा का अनुभव महसूस करते हैं।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।