विदेश- पाकिस्तान आर्थिक(Pakistan economy) संकट से जूझ रहा है कि अचानक से चीन पाकिस्तान (Pakistan)के लिए मसीहा बन गया और उसे 70 करोड़ डॉलर का कर्ज दे दिया। चीन(china help Pakistan) द्वारा पाकिस्तान को दिये गए कर्ज पर अमेरिका(America) ने चिंता जाहिर की है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय(American external affairs ministry)में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक मंत्री डोनाल्ड लू(Donald Lou) कहते हैं चीन ने पाकिस्तान(Pakistan) को बड़ी रकम कर्ज में दी है। पाकिस्तान (Pakistan)के हालात किसी से छुपे नहीं है। चीन पाकिस्तान(china Pakistan relationship) की स्थिति का फायदा न उठाए। यह वास्तव में चिंताजनक है।
उन्होंने आगे कहा, भारत(India)के पड़ोसियों को चीन कर्ज दे रहा है। उनकी मदद कर रहा है। यह चिंता की बात है कहीं चीन(china) इसका फायदा न उठा ले। ब्लिंकन अगले महीने होने वाले जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शिरकत करने के लिए एक से लेकर तीन तारीख तक भारत के दौरे पर होंगे।
बता दें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से कर्ज़ लेने को लेकर चल रही पाकिस्तान की बातचीत के बीच ये चीन ने ये कदम उठाया है।