देश- झारखंड के पलामू जिले में दो गुटों के बीच झड़प हुई। मामला बढ़ता गया और बात हाथापाई से पथराव और आगजनी तक पहुँच गई। इलाके में स्थित को काबू करने के परिपेक्ष्य से धारा 144 लागू की गई।
हिंसा के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात हुई। इंटरनेट सेवाओ को तत्काल बंद किया गया। वहीं हिंसा को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा, ऐसा कभी नहीं हुआ। पांकी में शिवरात्रि का गेट कभी जामा मस्जिद के सामने नहीं लगाया गया। यह बात पुलिस के सामने हुई थी। जामा मस्जिद के सामने गेट नहीं लगाया जाना चाहिए था। यह सब कैसे हुआ। अचानक से पथराव हुआ, दो लोगों के घर जलाए गए और बाइक को आग में झोंक दिया गया।
उन्होंने आगे कहा, यह सब संघ परिवार की साजिश थी। वह लोग बवाल करने में कामयाब हो गए हैं। इस झड़प की जिम्मेदार झारखंड सरकार है यह उनकी नाकामी का प्रदर्शन कर रहा है। संघ परिवार जीत गया और सरकार शांति बनाए रखने में चूक गई।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।