Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ हफ्तों से अध्यादेश पर जारी सियासी लड़ाई फिलहाल कमजोर पड़ती नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली सरकार का ध्यान इस पर केंद्र के अध्यादेश से हटकर मनीष सिसोदिया के केस (Delhi Liquor Policy Case) पर आ गया है. शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाला मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया, अमनदीप ढल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा और अन्य की करीब 52 करोड़ 24 लाख की संपत्ति जब्त कर ली. इस अटैचमेंट में 44 करोड़ 29 लाख रुपये कैश और चल संपत्ति है. जिनमें से 11 लाख 49 हजार रुपये मनीष सिसोदिया और 16 करोड़ 45 लाख रुपये बृंदको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के है.
दिल्ली बीजेपी हुई हमलावर-
कुछ ही देर में इस खबर ने सियासी रंग लेना शुरू कर दिया. दिल्ली भाजपा ईडी के एक्शन को मुद्दा बनाते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से जवाब मांगने लगी. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ईडी द्वारा दिल्ली उत्पाद शुल्क मामले में आप नेता मनीष सिसौदिया और उनकी पत्नी की 52 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुप क्यों हैं?’ इस तरह के कई ट्वीट के बाद आप संयोजक को सामने आना पड़ा.
ED ने चलवाईं झूठी खबरें
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ईडी द्वारा जब्त की गई मनीष सिसोदिया की समपत्ति पर जवाब देते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, जब आपको मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला तो आपने ED के जरिए मनीष को बदनाम करना चालू कर दिया? आपकी ED शाम से टीवी चैनलों पर झूठी खबरें चलवा रही है कि मनीष सिसोदिया की 52 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई.’
’80 लाख की संपत्ति हुई जब्त’
सीएम ने कहा, ‘ED ने असल में जो संपत्ति जब्त की है, उसके कागजात ये रहे. टोटल 80 लाख की संपत्ति जब्त की है, वो भी 2018 के पहले की, जब एक्साइज नीति बनी ही नहीं थी. पूरी संपत्ति एक नंबर की है. Declared. लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन ऐसा आएगा जब भारत जैसे महान देश का ऐसा प्रधानमंत्री मिलेगा जो इस तरह खुले आम झूठ बोलकर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को खत्म करने की कोशिश करेगा. असली भ्रष्टाचारी कौन हैं, ये आप भी जानते हैं. हिम्मत है तो उन्हें पकड़ कर दिखाइए.’
‘सिसोदिया के पास सिर्फ 81 लाख की संपत्ति’
वहीं दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी इस मामले में जवाब देते हुए कहा, ‘बीजेपी ने मनीष सिसौदिया को बदनाम करने के लिए झूठ का नया पुलिंदा तैयार किया है. ईडी के अपने दस्तावेजों के मुताबिक, मनीष सिसौदिया के पास केवल 81 लाख रुपये की संपत्ति है, जिसमें बैंक खाते में 11 लाख रुपये, 5 लाख रुपये का एक फ्लैट और एक 65 लाख रुपये का फ्लैट शामिल है.’
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।