img

Shahbad Dairy Murder Case: दिल्ली में कल साहिल नाम के एक लड़के ने 16 वर्ष की नाबलिब लड़की की चौकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और दिल्ली पुलिस ने मुस्लिम आरोपी साहिल को हिरासत में ले लिया है। ताज्जुब की बात तो यह है कि जब साहिल साक्षी पर चाकू से वार पर रहा था तो आसपास के लोग सिर्फ मूक दर्शक बनें तमाशा देख रहे थे। कोई भी मानवता के नाते उसे बचाने नहीं आया। सोशल मीडिया पर घटना को लव जिहाद से जोड़ा जा रहा है और पुनः हिन्दू – मुस्लिम विवाद शुरू हो गया है। 

लेकिन अब सवाल उठता है इस निर्दयी अपराधी साहिल को पुलिस ने हिरासत में कैसे लिया। साहिल ने पुलिस को चकमा देने की हर संभव कोशिश की। साक्षी की हत्या के बाद अपना मोबाइल बंद किया। अपना मोबाइल घर पर छोड़ दिया और वहां से भाग गया। पुलिस साहिल के घर पर छापा मारती रही। तीन से चार टीमों ने साहिल का घर छान मारा। 

पुलिस लगातार साहिल के घर वालों का फोन ट्रेस कर रही थी। साहिल ने बुलंद शहर निवासी अपने रिश्तेदार के घर से पिता को फोन किया पुलिस ने कॉल ट्रेस कर उसे धर दबोचा। बता दें पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि साहिल ने पहले लड़की पर कई बार चाकू से वार किया फिर उसके ऊपर पत्थर फेंका इससे उसकी खोपड़ी फट गई और उसकी मौत हुई।