शराब की पूरी बोतल पी, नहीं चढ़ा नशा, शराबी ने गृहमंत्री से कर दी शिकायत, कहा शराब में पानी की मिलावट !

उज्जैन का रहने वाला लोकेंद्र सोठिया शराब पीने का आदी है। उसने 12 अप्रैल को क्षीरसागर इलाके स्थित शराब दुकान से चार क्वार्टर देशी शराब खरीदी। लोकेंद्र का आरोप है कि पूरी बोतल पीने के बाद भी जब शराब का नशा नहीं चढ़ा, तो उसे लगा कि इसमें मिलावट है। जब इसकी शिकायत दुकानदार से की तो उसने धमकी देकर ग्राहक को भगा दिया।
दुकानदार ने शराब लेने वाले लोकेंद्र से धमकी भरे लहजे में कहा, तुमसे जो बने, वो कर लेना. इसके बाद लोकेंद्र ने शिकायत ऊपरी स्तर पर करने का मन बना लिया। इसकी शिकायत गृहमंत्री को करते हुए ठेकेदार के खिलाफ सख्त करवाई करने की मांग की है। यही नहीं, अपनी शिकायत की सही साबित करने के लिए शराबी ने सबूत के तौर पर दो क्वार्टर भी बचा कर रख लिए हैं।
आरोप है कि बोतल में शराब की जगह पानी मिला हुआ है। लोकेंद्र ने बताया कि शराब में मिलावट होने की आशंका में दो बचे क्वार्टर को पैक ही रहने दिया है ताकि उसे सबूत के तौर पर पेश किया जा सके। लोकेंद्र ने उज्जैन एसपी, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और आबकारी विभाग में शराब ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है।
वहीं, इस पूरे मामले में आबकारी अधिकारी रामहंस पचैरी का कहना है कि शिकायत फिलहाल उनके पास नहीं पहुंची। लेकिन शिकायत मिली तो मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।