Eknath Shinde: सियासी गलियारों में शाब्दिक कटाक्ष की राजनीति उफान पर है। आय दिन नेता जी अपने प्रतिद्वंदी पर बरसते दिख जाते हैं। वही अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे में शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे पर हमला बोला। शिंदे बोले उद्धव ने बाल ठाकरे की हिंदुत्व की विचारधारा को दफना दिया और अपने सत्ता हित के लिए वह कांग्रेस और सपा की गोद में बैठ गए।
आजाद मैदान में शिव सेना की दशहरा रैलीको सम्बोधित करते हुए शिंदे बोले- उन्होंने वैचारिक विरासत के साथ समझौता किया। बाल ठाकरे की पीठ में छुरा खोप दिया। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वह ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की पार्टी या हमास, हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा से हाथ मिला लेंगे। क्योंकि उनको अब सिर्फ सत्ता प्यारी है विचार नहीं। विचार से उन्होंने समझौता कर लिया है।
उन्होंने आगे कहा- बाल ठाकरे की विचारधारा गर्व से कहो हम हिन्दू हैं की थी। लेकिन आपने उनकी विचारधारा में छुरा खोंप दिया। अब गर्व से कहो हम कोंग्रेसी हैं और समाजवादी हैं के नारे दिए जा रहे हैं। अभी से पहले जो पार्टी राम मंदिर के नाम पर बीजेपी पर बरसती हैं वह आज मौन हैं। उनका असली चेहरा जनता के सम्मुख आ गया है। वह अब किस मुँह से अयोध्या जाएंगे। जनता साल 2024 के लोकसभा चुनाव में 10 सर वाले इंडिया गठबंधन को दफन कर देगी। क्योंकि केंद्र में तीसरी बार मोदी का राज होगा।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।