img

Elvish Yadav Snake Case: यूट्यूबर और बिगबॉस ओटीटी2 विजेता एल्विश यादव की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। यूपी की नोएडा पुलिस ने 2 नवंबर एल्विश यादव समेत पांच लोगों पर रेव पार्टियों में सांप के जहर को सप्लाई करने के संदर्भ में मामला दर्ज किया था। इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई हालांकि एल्विश यादव की पूर्ण रूप से गिरफ्तारी नहीं हो पाई। बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने एल्विश यादव की गिरफ्तारी की मांग उठाई थी। उसके बाद एल्विश यादव ने सफाई देते हुए कहा- मुझपर जो आरोप लगे हैं सभी बेबुनियादी हैं। उन्होंने मेनका गांधी को वार्निंग देते हुए कहा था कि मैडम जिस रफ्तार से आरोप लगाए हैं उसी रफ़्तार से माफी मांगने के लिए तैयार हो जाइये। 

मेनका को एल्विश यादव की चुनौती: 

एल्विश यादव पर लगे आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। एल्विश यादव के समर्थक कह रहे हैं कि यह सब उनको फ़साने के लिए किया जा रहा है। वही एल्विश यादव अपनी सफाई में लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। एल्विश यादव ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा- जब आप लोकप्रिय होते हैं तो लोकप्रियता के साथ बदनामी भी आती है। आलोचक दिन प्रतिदिन बढ़ते हैं। मैं इस सबको देखकर हैरान नहीं हूँ। मुझे पता है अभी ऐसे बहुत से आरोप मुझपर लगते रहेंगे। मुझे ईश्वर पर विश्वास है। मुझे मेरे राम पर विश्वास है। 

उन्होंने आगे कहा- मेनका गांधी ने मुझपर संगीन आरोप लगाए। उन्होंने कहा- मैं सांपो का सप्लायर हूँ। मैं मेरे दर्शकों से कहूंगा आप लोग मुझे इन सभी वजहों से जज न करें। मैं उनके खिलाफ मानहानि का ममला दर्ज करवाऊंगा। इन सभी चीजों से मेरा नाम खराब हो रहा है। पहले मैंने इसे इग्नोर करने की कोशिश की। लेकिन अब मैं इसमें सक्रिय हूँ। क्योंकि इससे मेरी इमेज प्रभावित हो रही है। 

एल्विश यादव पर सीएम का बयान :

एल्विश यादव पर लगे आरोपों पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- अभी एल्विश यादव को लेकर कुछ बोलना सही नहीं है। उनपर जो आरोप लगे हैं उनकी जाँच हो रही है। अगर एल्विश यादव ने गलत किया होगा या वह अपराधी होंगे तो उनको सजा जरूर मिलेगी। बता दें एल्विश यादव समेत छह लोगों पर नोएडा के जिस सेक्टर-49 थाने में एफआईआर दर्ज की गई।