img

International – लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी को भारत का नया अमेरिकी राजदूत बनाया जाएगा। इस बात की पुष्टि अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट ने की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एरिक को भारत का नया राजदूत बनाने के संदर्भ में सीनेट में 42 के मुक़ाबले 52 मतों से पारित हुआ। यह पद साल 2021 से खाली था।
बता दें 2021 से पूर्व केनेथ जस्टर इस पद पर कार्यरत थे।