लोकसभा चुनाव 2024(Loksabha Election 2024)से पहले यूपी(uttarpradesh) समेत कई दूसरे राज्यों में जातीय जनगणना को लेकर राजनीति(politics) तेज है। सपा(sp) ने भी इस मुद्दे पर दबाव बनाने के लिए जिले-जिले में संगोष्ठी कराने का फैसला किया है। इसकी शुरूआत शुक्रवार को वाराणसी(varanashi) से हो गई। इस दौरान पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप(Rajpal Kashyap)ने कहा कि जब तक जातीय जनगणना नहीं की जाती तब तक सबका विकास नहीं हो सकता है। वाराणसी के ब्लॉक सेवापुरी (varanashi block sevapuri)के परमपुर गांव में आयोजित संगोष्ठी में डॉ राजपाल कश्यप ने कहा कि देश व प्रदेश में पिछड़े, वंचित समाज का भला या उनको अधिकार कैसे प्राप्त हो सकता है जब जातियों के लोगों की कितनी संख्या है ये ही नहीं पता हो।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार(Bjp government) विपक्ष में रहते समय जातीय जनगणना कराने का भरोसा देती है और सरकार बनते ही जातीय जनगणना को भूल जाती है 1931 की जनगणना के आधार पर ओबीसी(obs) की संख्या 52 प्रतिशत मानते हुए मंडल आयोग की आरक्षण सहित अन्य संतुति की थी स्वयं मंडल आयोग ने जाति जनगणना की आवश्यकता पर बल दिया था। वहीं आरक्षण को समाज और देश हित में सही तरीके से लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट(supreme court) द्वारा कई बार जातियों (cast politics)के आंकड़ों की मांग की गई।
इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी(BJP) द्वारा सबका साथ सबका विकास की बात कही जाती है लेकिन जब तक जातीय जनगणना नहीं की जाती, तब तक सबका विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि जातीय जनगणना काफी जरूरी है और इसके लिए बहुत पहले से ही मांग की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी(BJP) को चाहिए कि जातीय जनगणना कराने के बाद आबादी के हिसाब से सबको सबका हक दे देना चाहिए। कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा जातीय जनगणना नहीं कराई जाता है, तब तक समाजवादी पार्टी(SAMAJVADI PARTY)के नेता जाति जनगणना के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
राजपाल कश्यप(Rajpal Kashyap)द्वारा सवाल किया गया कि जब देश में जीव-जंतु और पेड़-पौधों की गणना की जा रही है, तो आखिर जातीय जनगणना क्यों नहीं की जा रही है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी(bjp) सभी जातियों को आपस में लड़ा कर अपनी सरकार बना रही है। कहा कि रोजगार नहीं होने के चलते नौजवान काफी परेशान हैं और किसानों की स्थिति भी दिनों दिन काफी खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था (low & order in uttarpradesh)पूरी तरह से ध्वस्त है, प्रदेश में जंगलराज आ गया है।