विश्व हिंदी सम्मेलन का विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया उद्घाटन

देश- हिंदी का वर्चस्व दिन प्रतिदिन वैश्विक स्तर पर बढ़ता जा रहा है। वहीं आज फिजी में 12 वें विश्व हिंदी सम्मेलन का विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उद्घाटन किया है। उद्घाटन कार्यक्रम में फिजी के राष्ट्रपति रातू विलिमे मैवालीली कातोनिवेरे भी मौजूद रहे।
बता दें विदेश मंत्री जयशंकर मंगलवार को नांदी पहुंचे, जहां फिजी के शिक्षा मंत्री असेरी राड्रोडो ने उनका स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे दुनिया भर के हिंदी उत्साही लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए राड्रोडो को धन्यवाद भी दिया।
बूला और नमस्ते फ़िजी |
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 14, 2023
12वें #विश्वहिन्दीसम्मेलन कल से नांदी में आयोजित किया जाएगा।फ़िजी के शिक्षा मंत्री राद्रांद्रों द्वारा स्वागत के लिए धन्यवाद।
विश्व भर से यहाँ आए हिन्दी प्रेमियों से मिलने के लिए उत्सुक हूँ। pic.twitter.com/FobBdgLg68