;
national

Facebook Ban: भारत में मेटा पर प्रतिबंध लगेगा? हाईकोर्ट की चेतावनी ने बढ़ाई मेटा की कठिनाइयां

×

Facebook Ban: भारत में मेटा पर प्रतिबंध लगेगा? हाईकोर्ट की चेतावनी ने बढ़ाई मेटा की कठिनाइयां

Share this article
Facebook Ban: भारत में मेटा पर प्रतिबंध लगेगा? हाईकोर्ट की चेतावनी ने बढ़ाई मेटा की कठिनाइयां
Facebook Ban: भारत में मेटा पर प्रतिबंध लगेगा? हाईकोर्ट की चेतावनी ने बढ़ाई मेटा की कठिनाइयां

क्या है पूरा मामला?

कविता ने कोर्ट को बताया कि उनके पति शैलेश कुमार ने एक बार सीएए और एनआरसी के समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट किया था लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने शैलेश के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर राजा और इस्लाम के खिलाफ उल्टा पोस्ट कर दिया। इसके बाद सऊदी पुलिस ने शैलेश को गिरफ्तार कर लिया। कविता ने मामले की जांच कर रही मैंगलोर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान मैंगलोर पुलिस ने फेसबुक से कुछ जानकारी मांगी लेकिन कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया। शैलेश कुमार मामले की जांच 2021 से लटकी हुई है।

Advertisement
Full post

कहां पहुंची जांच?

कविता ने हाई कोर्ट से मदद की गुहार लगाई है और केंद्र को भी मामले की जानकारी दी है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने कहा है कि अगर सोशल मीडिया कंपनी पुलिस का सहयोग नहीं करती है तो वह देश भर में उसकी सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करेगी। कविता दक्षिण कन्नड़ जिले के बीकारनकट्टे की रहने वाली हैं। मामले की अगली सुनवाई 22 जून को निर्धारित की गई है।