Home राष्ट्रीय Facebook Ban: भारत में मेटा पर प्रतिबंध लगेगा? हाईकोर्ट की चेतावनी ने...

Facebook Ban: भारत में मेटा पर प्रतिबंध लगेगा? हाईकोर्ट की चेतावनी ने बढ़ाई मेटा की कठिनाइयां

23
0

Karnataka High Court On Facebook Ban: कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस कृष्णा एस दीक्षित की बेंच ने मेटा को चेतावनी जारी की है। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक पर कर्नाटक पुलिस ने जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। हाईकोर्ट ने जांच में सहयोग न करने पर फेसबुक पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस मामले में सऊदी अरब में रहने वाला शैलेश कुमार नाम का एक भारतीय व्यक्ति शामिल है। शैलेश कुमार 25 साल से सऊदी अरब में काम कर रहे हैं। शैलेश कुमार की पत्नी कविता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिसके तहत सुनवाई हो रही थी.

क्या है पूरा मामला?

कविता ने कोर्ट को बताया कि उनके पति शैलेश कुमार ने एक बार सीएए और एनआरसी के समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट किया था लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने शैलेश के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर राजा और इस्लाम के खिलाफ उल्टा पोस्ट कर दिया। इसके बाद सऊदी पुलिस ने शैलेश को गिरफ्तार कर लिया। कविता ने मामले की जांच कर रही मैंगलोर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान मैंगलोर पुलिस ने फेसबुक से कुछ जानकारी मांगी लेकिन कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया। शैलेश कुमार मामले की जांच 2021 से लटकी हुई है।

कहां पहुंची जांच?

कविता ने हाई कोर्ट से मदद की गुहार लगाई है और केंद्र को भी मामले की जानकारी दी है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने कहा है कि अगर सोशल मीडिया कंपनी पुलिस का सहयोग नहीं करती है तो वह देश भर में उसकी सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करेगी। कविता दक्षिण कन्नड़ जिले के बीकारनकट्टे की रहने वाली हैं। मामले की अगली सुनवाई 22 जून को निर्धारित की गई है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।