Home राष्ट्रीय पिता बना हैवान, बेटी को बनाया हवस का शिकार

पिता बना हैवान, बेटी को बनाया हवस का शिकार

20
0

देश– आज समय काफी बदल गया है और किसी पर भी विश्वास करने का अर्थ स्वयं को धोखा देना हो गया है। भाई, पिता, चाचा आज हर कोई अपराध के इर्द गिर्द घिरा हुआ है। कभी किसी महिला का शोषण उसके भाई द्वारा किया जाता है तो कभी उसका कोई सबसे विश्वसनीय व्यक्ति उसके विश्वास का गला घोंट देता है।

वहीं आज तेलंगाना से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आपका रिश्तों से विश्वास उठ जाएगा। क्योंकि इस बार महिला के साथ यौन शोषण उसके किसी सगे संबंधियों ने नहीं बल्कि उसके अपने पिता ने किया है। 
पिता ने अपनी 16 साल की बेटी के साथ कई दिनों तक यौन संबंध बनाए। अचानक से बेटी के पेट मे दर्द आरम्भ हुआ। मां बेटी को लेकर अस्पताल गई। वहां पता चला वह गर्भवती है। जब मां ने इस मामले को जानने के लिए बेटी से सवाल किए तो पता चला उसके साथ यह घिनौना कृत्य उसके पिता ने किया है।

कैसे हुआ खुलासा-

एक दिन अचानक से बेटी के पेट मे दर्द आरम्भ हुआ। मां बिटिया को लेकर अस्पताल गई। डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला 16 साल की बिटिया पेट से है। मां यह सुनकर सुन्न रह गई। उसने बेटी से पूरी बात जानने के लिए पूंछताछ की। तो बेटी ने बताया कि यह सब उसके पिता ने किया है। जब बेटी के मुख से पिता का नाम सुना तो माँ के पैर के नीचे से मानो जमीन खिसक गई।
बेटी ने बताया की शराब के नशे में पिता उसके साथ सम्बंध बनाता था।उसको धमकाता था। वहीं उसने उससे यह भी कहा था कि यदि उसने इस विषय में किसी को भी कुछ बताया तो वह उसकी मां को नुकसान पहुचाएगा।

जानें कहां का है मामला –

मामला तेलंगाना के मिल्स कॉलोनी का है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि पिता अपनी बेटी के साथ महीने में कई बार यौन संबंध बनाता था। वह उसे डराता और धमकाता फिर उसका शोषण करता। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पूछताछ जारी है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।