देश– जब कोरोना ने देश मे दस्तक दी तो इसके प्रभाव से अर्थव्यवस्था से लेकर लोगों की जीवन चर्चा काफी प्रभावित हुआ। कोरोना से बचाव हेतु सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया। पर्यटन रुक गया और बाजारों की स्थिति धराशायी हो गई।
लेकिन अब जब देश कोरोना की गिरफ्त से बाहर आ गया है और अर्थव्यवस्था पुनः पटरी पर लौटने लगी है। तो देश के बाजारों में विदेशी पर्यटकों की धूम दिखने लगी है। रिपोर्ट के मुताबिक कोविड के बाद पर्यटक कक्षेत्रों में विदेशी पर्यटकों की संख्या में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
भारत सरकार ने संसद में रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा, विदेश के लोग भारत आना पसन्द करते हैं। बीते साल में विदेशियों के सबसे पसंदीदा स्थान पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र रहे।
विदेशी पर्यटक यात्रा (एएफटी) के मुताबिक- वर्ष 2020 में विदेशी पर्यटक 2.74 लाख थे, जो कि वर्ष 2021 में घटकर 1.52 लाख हो गए थे। लेकिन कोरोनाकाल के बाद इन यात्रियों की भारत आने की संख्या बढ़ी है।
वर्ष 2022 में इन पर्यटकों की संख्या 6.19 लाख हुई है। रिपोर्ट बताती है कि 2021 की 2022 तुलना में एएफटी में 305.40 फीसद का इजाफा हुआ है।