img

देश- राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से भारत मे बवाल मचा हुआ है। वहीं अब इस मामले पर विदेशी प्रतिक्रिया आना आरम्भ हो गई हैं। 

वहीं अब जर्मनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा- मुझे लगता है राहुल गांधी के खिलाफ जो कार्यवाही की गई है। वह न्यायिक स्वतंत्रता के दायरे में और उनके मौलिक अधिकार को ध्यान में रखते हुए की गई है।
उन्होंने आगे कहा, हमको इस बात की जानकारी है। वह दोषी पाए गए हैं। उनके पास अभी भी सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प है। हमको विश्वास है कि जब उनपर कार्यवाही हुई तो उनका पक्ष सुना गया होगा और न्यायिक स्वतंत्रता और मौलिक अधिकारों का ध्यान रखते हुए की गई है।