img

GOLD-SILVER Prices: चांदी के रेट में गिरावट आई है। चांदी एक लाख से कम होकर 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं। चांदी के दाम में 1600 और सोने के दाम में 550 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई।

GOLD-SILVER Prices: आभूषण स्त्री का गहना है। प्रत्येक महिला की दिली इच्छा होती है की उसके पास सोने-चांदी के खूब आभूषण हों लेकिन बढ़ती महंगाई और देखते हुए महिलाएं अपना मन मार लेती हैं और कहती हैं जब सोना चांदी सस्ता होगा तब कुछ आभूषण ले लिए जाएंगे। लेकिन आज अगर महिलाएं अपने लिए सोने चांदी के आभूषण बनवाना चाहती हैं तो यह उनके लिए एक बेहतरीन मौका है क्योंकि सोने चांदी के दामों में गिरावट दर्ज हुई है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोने की कीमत में 550 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट और चांदी के दाम में 1600 रूपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज हुई है। बता दें सोने की कीमत 550 रुपये गिरकर 74,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है जो पहले 75,200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वही चांदी की कीमत 1,600 रुपये टूटकर 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम हुई हैं। चांदी इससे पहले 96,100 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट में मिल रही थी।