मुझे फांसी दे दो लेकिन किसी के भविष्य के साथ मत खेलो - बृजभूषण शरण सिंह

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. राष्ट्रीय

मुझे फांसी दे दो लेकिन किसी के भविष्य के साथ मत खेलो - बृजभूषण शरण सिंह

मुझे फांसी दे दो लेकिन किसी के भविष्य के साथ मत खेलो -  बृजभूषण शरण सिंह


कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शोषण के आरोपों में घिरे हुए हैं। उनके खिलाफ पहलवान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि यदि उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह या जेपी नड्डा कहते हैं तो वह अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे। 

वहीं अब एक सम्बोधन के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने कहा - पहलवानों से मेरा आग्रह है नए खिलाड़ियों का भविष्य न खराब करें। भले ही मुझे फांसी पर लटका दो लेकिन किसी के भविष्य के साथ मत खेलो नौजवान खिलाड़ियों का भविष्य खराब नहीं होना चाहिए। 


उन्होंने आगे कहा - देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी प्रदर्शन में बैठे हैं इससे कुश्ती प्रभावित हुई है सभी गतिविधियां थप हो गई हैं यह नहीं होना चाहिए। मुझे फांसी चढ़ा दो मैं यह स्वीकार कर लूंगा लेकिन नौजवान खिलाड़ियों का भविष्य नहीं खराब होना चाहिए टूर्नामेंट नहीं रुकने चाहिए। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा -  कैडेट्स नेशनल गेम्स होने दें, चाहे कोई भी राज्य इसे आयोजित करे। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, त्रिपुरा कोई भी राज्य हो लेकिन कुश्ती की गतिविधि रुकनी नहीं चाहिए। 


 

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश