Haryana Riots, Nuh Hinsa Reason, CM Khattar : नूह में जलाभिषेक के दौरान हिंसा भड़क उठी। हर तरफ तबाही का मंजर छा गया। आग, पत्थर, तलवारें और गोलियों ने लोगों का सीना डर से चीर दिया। हिंसा की आग ऐसी जली कि अब उसमें पूरा हरियाणा झुलस रहा है। नूह में तनाव की स्थिति बनी हुई है। नूह समेत हरियाणा के आसपास के कई इलाकों में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवा निलंबित करदी गई है। सीएम खट्टर ने हिंसा को साजिश करार दिया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
जलते हरियाणा को देख पूरे भारत का ह्रदय कांप रहा है। वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से भाईचार बनाए रखने की अपील करते हुए कहा- हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा। इससे देश का नुकसान होगा, यह कैसी देशभक्ति है। देश क्रोध और नफरत की तरफ नहीं बढ़ सकता। देश के लिए शांति आवश्यक है सभी भारतीय भाइयों से अपील है शांति बनाए रखें हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा इससे सिर्फ देश का नुकसान है।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा हिंसा को सोची समझी साजिश बताया है। हिंसा के परिपेक्ष्य में जाँच चल रही है। जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी। हिंसा में अबतक 6 लोगों की मौत हुई है। नूह हिंसा ने पूरे देश का माहौल बिगाड़ दिया है। हर तरफ नफरत की आग जल रही है किसी को यह नहीं मालूम की आगे उनके साथ क्या होगा और हिंसा उन्हें किस प्रकार खाख कर देगी।