img

राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर इनदिनों पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसमें पहलवान बजरंग पूनिया भी शामिल हैं. विरोध के बीच उन्होंने बजरंग दल पर जारी विवाद को लेकर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, लेकिन इसके कुछ ही देर बार उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या लिखा था और क्यों इसे बाद में हटा दिया. 

दरअसल, पूनिया ने अपने  अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिंदू संगठन बजरंग दल के सपोर्ट में एक स्टोरी शेयर की थी. इसमें उन्होंने एक फोटो डाली थी जिसमें लिखा था, “मैं बजरंगी हूं और मैं बजरंग दल का समर्थन करता हूं”. इस फोटो के कैप्शन में लोगों से इसे व्हाट्सएप स्टेटस और डिस्प्ले पिक्चर पर लगाने की अपील की थी. 

क्यों डिलीट की पोस्ट?

इंस्टाग्राम पर यूजर्स के एक वर्ग की तरफ से उनके इस पोस्ट की काफी आलोचना की गई. इसके बाद ही उन्होंने अपने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. उनका यह पोस्ट ऐसे समय पर आया जब कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमें पार्टी ने सत्ता में आने के बाद बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया है. 

SOURCE- ABP NEWS