देश – पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला और शारदा चिट फंड का मामला गरमाया हुआ है। बीजेपी लगातार ममता बनर्जी सरकार को सवालों के घेरे में उतार रही है। वहीं अब बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने शारदा चिटफंड मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जाँच की मांग उठाई है।
उन्होंने आगे सीबीआई की सराहना करते हुए कहा – राज्य सरकार का दबाव है लेकिन सीबीआई बेहतर काम कर रही है। टीएमसी के नेताओं पर कार्यवाही करने में कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है। टीएमसी विधायक जीबन कृष्णा साहा ने अधिकारियों से उनका फोन छीनने की कोशिश की यह सब उन्होंने सबूत मिटाने के उद्देश्य से किया। सीबीआई को सतर्क रहने की आवश्यकता है अन्यथा टीएमसी के लोग सबूत को मिटा देंगे।
उन्होंने आगे कहा- अगर दिल्ली में शराब घोटाले के संदर्भ में अरविन्द केजरीवाल से सवाल किया जा सकता है उनको सीबीआई का नोटिस भेजा जा सकता है तो फिर ममता बनर्जी से सवाल क्यों नहीं किया जा सकता है।