अगर जेएनयू की हड़ताल तो लगेगा 20 हजार का जुर्माना

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. राष्ट्रीय

अगर जेएनयू की हड़ताल तो लगेगा 20 हजार का जुर्माना

अगर जेएनयू की हड़ताल तो लगेगा 20 हजार का जुर्माना


देश- जेएनयू(JNU) जहां आय दिन धरना प्रदर्शन होता रहता है। हिन्दू मुस्लिम(Hindu Muslim controversy) विवाद के किस्से सबसे ज्यादा यहीं से सामने आते हैं। वहीं अब जेएनयू(JNU) में धरना देना आसान नहीं होगा। क्योंकि धरना के परिपेक्ष्य में नए नियम बनाए गए हैं। जिनके तहत अगर आप जेएनयू में धरना देते हैं और भूख हड़ताल करते हैं तो आपको 20 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा।

वहीं अगर कोई यूनिवर्सिटी(University) का छात्र है और हिंसा करता है तो आपका दाखिला रद्द कर दिया जाएगा और आपको 30 हजार का जुर्माना देना होगा। इसके साथ ही किसी का रास्ता रोकने, जुआ खेलने और गलत तरीके से होस्टल में रहने को अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा।
इसके साथ ही छात्रों के अपराध की प्रति उनके अभिभावकों को भेजी जाएगी। अगर किसी मामले में प्रोफेसर और छात्र सम्मिलित हैं तो इसका निवारण यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा किया जाएगा। वहीं यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़, रैगिंग के मामलों का निपटारा चीफ़ प्रॉक्टर ऑफिस से होगा।

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश