img

देश- बीते कई महीनों पहले केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी(Nitin gadkari) ने कहा था कि साल 2024 तक उत्तरप्रदेश(uttarpradesh) की सड़कें अमेरिका(America) जैसी हो जाएगी। वहीं अब उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा- 2024 तक उत्तरप्रदेश विकास(Development of uttarpradesh) के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा। प्रदेश(uttarpradesh) की सड़कें अमेरिका की जैसी हो जाएगी।

उन्होंने आगे कहा, यूपी(up) विकास को स्पर्श कर रहा है। आज यूपी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। हमारा प्रयास है कि किसान अन्नदाता के साथ ऊर्जा दाता बने। ऊर्जा के निर्यात में उत्तरप्रदेश(uttarpradesh) की अहम भूमिका रही है। 
साल 2014 से पहले देश का विकास स्थिर था। यूपी(uttarpradesh) की सड़कों की हालत खस्ता थी। लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में यूपी(uttarpradesh) निरंतर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। साल 2024 के अंत तक यूपी की सड़कें अमेरिका(America) की तरह हो जाएगी।
उन्होंने आगे कहा, मैं किसी को भी झूठा आश्वासन नहीं देता हूँ और न ही झूठी दिलासा बंधाता हूँ। मैं जो कहता हूँ वही करता हूँ। मेरी बात रिकॉर्ड करलो। अगर यह वादा पूरा न हो तो आप लोग इसे ब्रेकिंग न्यूज़ में चलाना।