img

भारत- देश होली(Holi) का पावन पर्व मना रहा है। रंगों का यह पर्व खुशियों को सौगात लेकर आया है। हर तरफ गुलाल उड़ रहा है। स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्र और छात्राओं ने होली की छुट्टियों से पूर्व होली के पर्व का जश्न मनाया और अपने दोस्तों के साथ होली की खुशियों को बांटा।

वहीं पाकिस्तान की पंजाब यूनिवर्सिटी में होली का पर्व मनाने को लेकर बवाल मच गया और हिन्दू समुदाय के तकरीबन 15 से अधिक छात्र घायल हुए। सूत्रों के मुताबिक सोमवार के दिन पंजाब यूनिवर्सिटी में हिन्दू समुदाय के लोगों को होली खेलने से कट्टर इस्लामिक समुदाय के लोगों ने रोका। जब छात्रों ने उनकी बात नहीं मानी तो दोनों गुटों में झड़प शुरू हुई और हिन्दू समुदाय के 15 से अधिक छात्र घयाल हो गए हैं।
बताया गया है हिन्दू समुदाय के करीब 30 से ज्यादा छात्र होली का जश्न मनाने के लिए बकालत के डिपार्टमेंट में एकत्रित हुए थे। लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों को उनके इस जश्न से इनकार था। छात्रों ने हंगामे के बाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। गार्ड ने छात्रों को वहां से हटाया।
पंजाब यूनिवर्सिटी में आईजेटी के प्रवक्ता इब्राहिम शाहिद ने इस मामले में अपने छात्रों के शामिल होने के दावों को सिरे से ख़ारिज कर दिया। वहीं अभी तक इस परिपेक्ष्य में कोई भी तहरीर दर्ज नहीं हुई है।