भारत में पत्रकारों के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार, भडके अनुराग ठाकुर

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. राष्ट्रीय

भारत में पत्रकारों के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार, भडके अनुराग ठाकुर

भारत में पत्रकारों के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार, भडके अनुराग ठाकुर 


देश - बीते दिन न्यू यार्क टाइम्स के  अध्यक्ष एजी सुल्जबर्गर ने दावा किया था कि भारत में पत्रकारों के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार हो रहा है. उनके इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए  केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- भारत कानून के आधार पर काम करता है भारत के कानून ने आपना काम किया है कानून सभी के लिए समान है चाहें वह न्यूज़ रूम हो या अन्य कोई. सिर्फ पत्रकार होने से आपको कुछ भी करने का लाइसेंस नहीं मिल जाता है और न ही गैरकानूनी काम करने की छुट.

उन्होंने आगे कहा- क्या यह कहना उचित है कि भारत में पत्रकारों के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार होता है.एनवाईटी जो भारत को बदनाम करने और वैश्विक स्तर पर भारत की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहा है.यह भारत को बदनाम करके,तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने और यूनिस्को के मंच का दुरूपयोग करने का प्रयास है.

उन्होंने आगे कहा- भारत विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है यह बात लोगों को हजम नहीं हो रही है. एनवाईटी भारत के विरोध में लगातार मनमाने ढंग से लिख रहा है यह सब भारत की लोकप्रियता को धूमिल करने का प्रयास है.इस संस्थान ने मनगढ़ंत भारत-विरोधी कहानियां लिखने के लिए अपनी अलग जगह बनाई है.

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश