Home राष्ट्रीय जस्टिस देवराजू नागार्जुन मद्रास हाईकोर्ट के एडिशनल जज बने

जस्टिस देवराजू नागार्जुन मद्रास हाईकोर्ट के एडिशनल जज बने

23
0

जस्टिस देवराजू नागार्जुन ने मद्रास उच्च न्यायालय के एडिशनल जज के रूप में गुरुवार को शपथ ली। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश टी. राजा ने उन्हें शपथ दिलाई। इससे पहले वह तेलंगाना हाईकोर्ट में जज थे। जस्टिस नागार्जुन के शपथ ग्रहण के बाद मद्रास उच्च न्यायालय में जजों की संख्या 60 हो गई है जबकि स्वीकृत पद 75 हैं। महाधिवक्ता आर. शंमुगसुंदरम ने उनका परिचय कराते हुए बताया कि जस्टिस नागार्जुन का जन्म 15 अगस्त 1962 को हुआ था, ठीक उसी दिन मद्रास हाईकोर्ट की स्थापना के सौ वर्ष पूरे हुए थे।

वह अक्टूबर 2015 में तेलंगाना हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार (प्रशासन) के पद नियुक्त हुए और सितंबर 2021 तक रजिस्ट्रार (नियुक्ति) और रजिस्ट्रार (न्यायिक) के पदों पर काम किया। इसके बाद 18 अक्टूबर 2021 से वह तेलंगाना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जेनरल बने और 24 मार्च 2022 को तेलंगाना हाईकोर्ट में जज के तौर पर प्रोन्नत हुए। मद्रास बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वी.आर. कमलनाथन, मद्रास हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एस. मोहनकृष्णन और महिला वकील संघ की अध्यक्ष लुइजल रमेश ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे।
 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।