Home राष्ट्रीय Justin Trudeau Defamed Swastika : अब हिंदुओं के प्रतीक स्वास्तिक को लेकर...

Justin Trudeau Defamed Swastika : अब हिंदुओं के प्रतीक स्वास्तिक को लेकर PM Justin Trudeau ने दिया अपमान करने वाला बयान, स्वास्तिक को बताया नफरत फैलाने वाला

66
0

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हिंदुओं के स्वास्तिक चिह्न को नफरत फैलाने वाला बताया है. पहले ही खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाकर उनकी वैश्विक स्तर पर निंदा हो चुकी है और अब उन्होंने हिंदुओं के प्रतीक चिह्नों, सनातन प्रतीकों पर भी हमला करना शुरू कर दिया है।   

 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयानों और आरोपों की वजह से पहले ही भारत और कनाडा के रिश्ते बिगड़ चुके हैं ऐसे में हिंदू प्रतीक चिह्न का अपमान रिश्तों को और बिगाड़ सकता है। 

जस्टिन ट्रूडो ने हिंदुओं के ‘स्वास्तिक चिह्न’ ( हिंदू धर्म का यह प्राचीन और अत्यंत शुभ प्रतीक आज भी हमारे हिंदू मंदिरों, हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक अनुष्ठानों, हमारे घरों के प्रवेश द्वारों और हमारे दैनिक जीवन में उपयोग किया जाता है।) को नफरत फैलाने वाला बताया है। 

जस्टिन ट्रूडो ने (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, जब हम घृणित भाषा और कल्पना देखते या सुनते हैं, तो हमें इसकी निंदा करनी चाहिए। पार्लियामेंट हिल पर किसी व्यक्ति द्वारा स्वास्तिक का प्रदर्शन अस्वीकार्य है। कानाडाई लोगों को शांतिपूर्वक इकठ्ठा होने का अधिकार है- लेकिन हम यहूदी विरोधी भावना, इस्लामोफोबिया या किसी भी प्रकार की नफरत को बर्दाश्त नहीं कर सकते।

जस्टिन ट्रूडो का ट्वीट



पहले ही खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाकर उनकी वैश्विक स्तर पर निंदा हो चुकी है और अब उन्होंने हिंदुओं के प्रतीक चिह्नों, सनातन प्रतीकों पर भी हमला करना शुरू कर दिया है। ट्रूडो ने स्वास्तिक को नफरत फैलाने वाला चिह्न बता दिया। ट्रूडो ने कहा, नफरत फैलाने वाले चिह्नों को संसद के पास प्रदर्शित करने की इजाजत नहीं है। आतंकी पन्नू की धमकी के बाद भारत ने कनाडा से एयर इंडिया उड़ानों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा।

सोशल मीडिया पर लोग ट्रूडो के इस पोस्ट की आलोचना कर रहे हैं. यूसर्स ने जस्टिन ट्रूडो की गलत धारणा के लिए उनकी निंदा की. कुछ यूजर्स ने कहा कि स्वस्तिक पवित्रता का चिन्ह है जबकि हकेनक्रेज नफरत का प्रतीक है।

यह पहली बार नहीं है कि जस्टिन ट्रूडो ने हिंदुओं के प्रतीक स्वास्तिक का अपमान किया है. इससे पहले भी ट्रूडो इसकी तुलना नाजियों के प्रतीक श्हकेनक्रेजश् से की है।

 इससे पहले भी हिंदू संगठन उन्हें खा चुके हैं कि हिंदुओं के प्राचीन और शुभ प्रतीक स्वास्तिक को नाजियों के प्रतीक हकेनक्रेज (स्वास्तिक जैसा दिखने वाला प्रतीक) के साथ न मिलाएं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।