Home राष्ट्रीय जानें कैसा है H3N2 वायरस, इसके लक्षण और बचाव के उपाय

जानें कैसा है H3N2 वायरस, इसके लक्षण और बचाव के उपाय

20
0

National – कोरोना(corona) के खौफ से अभी लोगों को राहत ही मिली थी कि देश में अचानक से इनफ़्लुएंजा ‘ए’ वायरस के H3N2 सब-टाइप के मामले तेजी से आने लगे हैं। यह वायरस सभी उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस वायरस के लक्षण कोरोना के समान हैं।

वैज्ञानिकों का तर्क है कि यह वायरस प्रदूषण के प्रकोप से तेजी से फैल रहा है। वायरस किस उम्र के लोगों को अधिक प्रभावित कर रहा है यह कह पाना मुश्किल है। क्योंकि अभी तक इसके संक्रमण के जो भी केस सामने आए हैं। वह सभी उम्र के लोगों के हैं।

क्या हैं H3N2 के लक्षण-

H3N2 संक्रमण के लक्षण कोरोना की भांति हैं। इसमें व्यक्ति को बुखार आता है, उसे उल्टी होती हैं। शरीर में दर्द, गले में दर्द, थकान, आंखों में सूजन इस के प्रमुख लक्षण हैं।

H3N2 से बचाव के उपाय-

अगर आपको यह महसूस हो की आप H3N2 वायरस की चपेट में आ गए हैं। तो आपको समय-समय पर अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहना चाहिए।
अगर आपका ऑक्सीजन लेवल 95 से कम हो तो आपको त्वरित रूप से डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
अगर किसी को बुखार है। तो उसे डॉक्टर की सलाह से दवाई देनी चाहिए। वहीं खान पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
प्रदूषण वाली जगहों से बचाव करना चाहिए। वहीं अपनी सुरक्षा हेतु मास्क का उपयोग अवश्य करना चाहिए।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।