जानें क्या है 75 रूपये के सिक्के में खास

देश - 28 मई का दिन बेहद खास है क्योंकि इस दिन नई संसद भवन का उद्घाटन होगा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 रूपये का सिक्का लॉन्च करेंगे। सूत्रों का कहना है कि यह सिक्का बेहद खास होगा क्योंकि सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर होगी, सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5 फीसदी निकल और 5 फीसदी जिंक रहेगा।
बताया गया है कि सिक्के में अशोक स्तम्भ की छवि मुद्रित होगी, हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा होगा और 75 रूपये का चिन्ह बना होगा। सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5 फीसदी निकल और 5 फीसदी जिंक रहेगा और सिक्के में 2023 भी लिखा होगा। सिक्के को डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स जारी किया जाएगा। सिक्के का वजन 35 ग्राम है जिसमें 17.5 ग्राम चांदी है।