;
national

जानें क्यों उठी राहुल की सदस्यता रद्द करने की मांग

×

जानें क्यों उठी राहुल की सदस्यता रद्द करने की मांग

Share this article
जानें क्यों उठी राहुल की सदस्यता रद्द करने की मांग
जानें क्यों उठी राहुल की सदस्यता रद्द करने की मांग

देश- बीते कई दिनों से राहुल गांधी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अपने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी(Cambridge University) में दिए भाषण को लेकर वह बीजेपी (BJP)के निशाने पर हैं। बीजेपी नेताओं(BJP leader) का कहना है कि राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने विदेशी धरती पर भारत का अपमान किया है। वहीं अब राहुल को लेकर संसद की प्रिविलेज कमिटी(Privileged committee) से भाजपा नेता निशिकांत दुबे(BJP leader Nishikant Dubey) ने मांग की है कि उनकी सदस्यता रद्द की जाए।

Advertisement
Full post