Home राष्ट्रीय Love Jihad: सीएम धामी से मुलाकात के बाद मुस्लिम महापंचायत रद्द

Love Jihad: सीएम धामी से मुलाकात के बाद मुस्लिम महापंचायत रद्द

19
0

Uttarakhand Mahapanchayat: ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) की कथित घटनाओं को लेकर उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले के पुरोला (Purola) में गुरुवार को प्रस्तावित ‘महापंचायत’ का आयोजन रोकने के लिए धारा 144 लागू (Section 144) कर दी गई. हिंदू महापंचायत के एलान के बाद मुस्लिम महापंचायत का भी एलान किया गया था. लेकिन सूत्रों की मानें तो अब 18 जून को होने वाली मुस्लिम महापंचायत को रद्द कर दिया गया है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्रवाई के आश्वासन के बाद 18 जून को देहरादून में प्रस्तावित मुस्लिम महापंचायत को रद्द कर दिया गया है. देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कई स्तरों पर हुई बातचीत के बाद और मुख्यमंत्री के कार्रवाई के आश्वासन पर पार्टियों के बीच सैद्धांतिक रूप से समझौता हो गया था, जिसके बाद प्रस्तावित महापंचायत को रद्द कर दिया गया है. दरअसल, पुरोला में 14 जून से छह दिन के लिए धारा 144 लागू की गयी है. 

इस वजह से बनी तनाव की स्थिति
गत 26 मई को एक हिंदु लड़की को दूसरे समुदाय के युवक द्वारा कथित रूप से भगाने का प्रयास सामने आने के बाद से उत्तरकाशी जिले की यमुना घाटी में तनाव समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है. तनाव पूर्ण स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत पुरोला में तीन पीएसी प्लाटून के 300 जवानों सहित देहरादून से दो पुलिस क्षेत्राधिकारियों और एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की तैनाती की है.

वहीं इस कथित तौर पर भगाने की असफल घटना के बाद मुसलमानों की दुकानों पर पोस्टर लगा दिए गए थे. इन पोस्टरों पर उन्हें इलाकें छोड़कर चलने जानी की धमकी दी गई थी. इसके बाद हिंदू महापंचायत का एलान किया गया था. ये महापंचायत 15 जून को होने वाली थी. लेकिन इसकी अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी और धारा 144 लागू कर दी गई. हिंदू महापंचायत के एलान के बाद मुस्लिमों ने भी महापंचायत का एलान किया था.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।