International :- लुइस इनासियो लूला डि सिल्वा ने ब्राजील के राष्ट्रपति के रूप में तीसरी बार ब्राजील की कमान संभाली है। इन्हें ब्राजील में वामपंथी नेता लूना के नाम से जाना जाता है।
लूना साल 2003 से 2010 तक ब्राजील के राष्ट्रपति रह चुके हैं। वहीं अब उन्होंने पुनः ब्राजीली के राष्ट्रपति के रूप में ब्राजील के पुनर्निर्माण की शपथ ली है।
उन्होंने अपने भाषण के दौरान पूर्व के राष्ट्रपति पर तंज कसा, वह बोले उन्होंने संकट के समय ब्राजील को अकेला छोड़ दिया। वहीं पूर्व राष्ट्रपति ने लूना के शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व ही अमेरिका जाने का फैसला किया।