Home राष्ट्रीय Mamata Banerjee: जाँच एजेंसियों के नाम से मौत, ज्योतिप्रिय मलिक बीमार, प्राइवेट...

Mamata Banerjee: जाँच एजेंसियों के नाम से मौत, ज्योतिप्रिय मलिक बीमार, प्राइवेट पार्ट पर होता अटैक, ममता ने

116
0

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीजेपी पर बरसते हुए कहा- वह लोग सरकारी एजेंसियों का उपयोग कर विपक्ष के नेताओं को परेशान करते हैं। अमित शान पश्चिम बंगाल जाकर उनकी सरकार का नाम खराब करते हैं। जांच एजेंसियों के माध्यम से बीजेपी मेरे परिवार और मंत्रियों को सताती है। जिन राज्यों में चुनाव आ जाता है बीजेपी चुनाव जीतने के लिए एजेंसियों और राज्य की मशीनरी का उपयोग करने में जुट जाती है। 

उन्होंने आगे कहा- उनको सिर्फ स्वयं के स्वार्थ से मतलब है। उन्होंने हमारे पर्व को नहीं छोड़ा। माता के पर्व में विघ्न डाला। सुल्तान अहमद को जब जाँच एजेंसियों का नोटिस मिला तो उनकी मौत हो गई। ज्योतिप्रिय मलिक काफी बीमार है। उनकी हालत स्थिर नहीं हुई और अगर उनको कुछ हुआ तो हम बीजेपी के खिलाफ तहरीर दर्ज करवाएंगे। बीजेपी के लोग प्राइवेट पार्ट को टॉर्चर करते हैं ताकि उनपर बोलने का दबाव बनाया जा सके। 

उन्होंने आगे कहा- बीजेपी ने 100 दिन की स्कीम का फंड रोका हुआ है। अगर उनको लगता है कुछ अनैतिक हो रहा है तो जाँच करके उसे सामने लाएं उसे रोकने का औचित्य है। जब देश आजाद हुआ तो उसमें बीजेपी की कोई भूमिका नहीं थी। न तब बीजेपी का जन्म हुआ था। ज्यादातर क्रांति वीर बंगाल से थे। बीजेपी आज सबको जेल में झोक कर सत्ता पर अपना आधिपत्य चाहती है। 

राजस्थान में चुनाव है बीजेपी की रेड नीति एक्टिव हो गई है। अशोक गहलोत के बेटे को ईडी का समन मिला। गहलोत के बेटे के घर चुनाव से पहले रेड क्यों डाली गई है? अगर लड़ाई करनी है तो पारदर्शिता से राजनीतिक लड़ाई कीजिये। झूठे मत बनिये। उनकी नीतियों से देश के बड़े-बड़े कारोबारी घबराए हैं जब देश छोड़कर भाग रहे हैं। 

बता दें ईडी ने कई करोड़ रुपए के कथित राशन वितरण घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के परिसरों पर गुरुवार सुबह छापेमारी की थी। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।