Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. गंभीर होते हालात को देख केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मणिपुर हिंसा को लेकर शनिवार (24 जून) को सर्वदलीय बैठक हो रही है. बैठक को लेकर अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक ही गाड़ी में संसद पहुंचे. बता दें कि, सर्वदलीय बैठक संसद के पुस्तकालय सभागार में हो रही है. बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी नेता पिनाकी मिश्र, मेघालय के मुख्यमंत्री कोर्नाड संगमा, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन भी संसद पहुंच चुके हैं.