;
national

दलितों व ओबीसी के लिए सपा षडयंत्रकारी नीति अपना रही- मायावती

×

दलितों व ओबीसी के लिए सपा षडयंत्रकारी नीति अपना रही- मायावती

Share this article
दलितों व ओबीसी के लिए सपा षडयंत्रकारी नीति अपना रही- मायावती
दलितों व ओबीसी के लिए सपा षडयंत्रकारी नीति अपना रही- मायावती

देश - उत्तरप्रदेश में हुए  उपचुनाव में मिली हार के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती ने बड़ा बयान देते हुए समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष किया और उसे दलित और ओबीसी विरोधी बताया। बसपा सुप्रीमो का दावा है कि दलितों व ओबीसी के लिए सपा षडयंत्रकारी नीति अपना रही है। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा - यूपी विधान परिषद की दो सीटों के लिए कल हुए उपचुनाव में, हार निश्चित होने के बावजूद, चुनाव में सपा द्वारा दलित व ओबीसी उम्मीदवार को खडा करना, हरवाना तथा ज्यादा संख्या बल होने पर इनकी अनदेखी करना यह साबित करता है कि इन वर्गों के प्रति सपा की षडयंत्रकारी नीति थोड़ी भी नहीं बदली। 

Advertisement
Full post

सपा व इनकी रही सरकारों के दौरान इनकी ऐसी ही संकीर्ण व घृणित राजनीति से दलितों, अन्य पिछड़ों एवं अक्लियत समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा है। इसीलिए आगे ऐसे नुकसान से बचने के लिए इन वर्गों के लोगों को हमेशा बहुत ही सावधान रहने की सख़्त ज़रूरत है, बीएसपी की यह अपील।

1. यूपी विधान परिषद की दो सीटों के लिए कल हुए उपचुनाव में, हार निश्चित होने के बावजूद, चुनाव में सपा द्वारा दलित व ओबीसी उम्मीदवार को खडा करना, हरवाना तथा ज्यादा संख्या बल होने पर इनकी अनदेखी करना यह साबित करता है कि इन वर्गों के प्रति सपा की षडयंत्रकारी नीति थोड़ी भी नहीं बदली।