किसी एक व्यक्ति या एक विचारधारा से नहीं बनता देश- मोहन भागवत

देश- संघ प्रमुख मोहन भागवत बीते कई दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वह देश के हर मुद्दे पर प्रखर रूप से अपना मत रख रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने जाति व्यवस्था पर बयान दिया और स्पष्ट कह दिया कि इसका जन्म ब्राह्मणों से हुआ है। ईश्वर ने सभी को समान बनाया है।
वहीं अब उन्होंने विचारधारा को लेकर बयान दिया है। मोहन भागवत ने कहा- एक अच्छा देश वही है जिसमे अलग-अलग विचारधारा के लोग रहते हैं। कोई एक विचारधारा देश को बना या बिगाड़ नहीं सकती है। दुनिया के जो भी देश बेहतर हैं उनके पास कई विचारधारा हैं।
राजरत्न पुरस्कार समिति में बोले संघ प्रमुख-
राजरत्न पुरस्कार समिति में मोहन भागवत ने कहा, एक व्यक्ति, एक विचार, एक समूह से देश को नहीं खड़ा जा सकता। देश को मजबूती के साथ बनाने के लिए अलग-अलग विचारधाराओं का साथ होना आवश्यक है। दुनिया मे कई ऐसे देश हैं। जिनके पास अलग-अलग मत और व्यवस्थाएं हैं। इन भिन्न-भिन्न विचारधाराओं के आधार पर यह देश विकास के पथ पर आगे बढ़े हैं।