img

Vijay Sampla Resigns: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उन्हें जल्दी ही नई जिम्मेदारी दे सकती है. सूत्रों के मुताबिक सांपला को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी में जल्द कोई अहम जिम्मेवारी दी जा सकती है. विजय सांपला पंजाब से अनुसूचित जाति वर्ग से महत्वपूर्ण नेता हैं.

विजय सांपला दो बार राष्ट्रीय अनसूचित जाति आयोग के चेयरमैन रह चुके हैं. जालंधर कैंट में स्थित गांव सोफी पिंड के सरपंच के तौर पर 1998 में अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले विजय सांपला होशियारपुर से लोकसभा सांसद के साथ-साथ केंद्रीय राज्यमंत्री रह चुके हैं.