;
national

सेक्स पर सदन में नीतीश ने दिया सतरंगी ज्ञान

×

सेक्स पर सदन में नीतीश ने दिया सतरंगी ज्ञान

Share this article
सेक्स पर सदन में नीतीश ने दिया सतरंगी ज्ञान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह बयान सुनकर बिहार विधानसभा में ख़ूब हंगामा हो रहा है। उन्होंने आबादी के मुद्दे पर बात करते समय शादीशुदा जोड़ों के शारीरिक संबंधों को लेकर अपनी राय दी है। यह बयान सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से असहज करने वाला है। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीएम नीतीश कुमार कहते दिख रहे हैं, "जब शादी होगा लड़का-लड़की का तो जो पुरुष है वो करता है न... उसी में वो पैदा हो जाता है और लड़की पढ़ लेती है तो वो करेगा ठीक है। लेकिन... करता तो है. जान लीजिए कि संख्या घट रही है. इसमें कमी आई है...''

Advertisement
Full post

बिहार बीजेपी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट किया, ''भारत की राजनीति में नीतीश बाबू जैसा अश्लील नेता देखा नहीं होगा. नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ट "B" Grade फिल्मों का कीड़ा घुस गया है. सार्वजनिक रूप से इनके द्विअर्थी संवादों पर पाबंदी लगानी चाहिए. लगता है संगत का रंगत चढ़ गया है!''

भारत की राजनीति में नीतीश बाबू जैसा अश्लील नेता देखा नहीं होगा।

नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ट "B" Grade फिल्मों का कीड़ा घूस गया है। सार्वजनिक रूप से इनके द्विअर्थी संवादों पर पाबंदी लगानी चाहिए।

लगता है संगत का रंगत चढ़ गया है!#MemoryLossCM #AslilNitish pic.twitter.com/WFFLrE5brT