अब शराब घोटाले में केजरीवाल से होगी पूंछताछ

देश- शराब घोटाला मामले में दिल्ली सरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो के निशाने पर है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार को पूछताछ के लिए जांच एजेंसियों ने नोटिस भेजा है।
जांच एजेंसी के नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि यह प्रतिशोध की राजनीति है। हालाकि जांच एजेंसी का दावा है कि उनके पास दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ सबूत हैं। सबूत के आधार पर उनको समन भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि शराब नीति घोटाला मामले के मुख्य आरोपी समीर महेंद्रू से अरविंद केजरीवाल ने फेस टाइम बातचीत की थी। उनकी यह मुलाकात विजय नायर द्वारा तय की गई।