Onion Price Hike: महंगाई से आम आदमी की कमर टूटी हुई है। बीते दिनों में टमाटर के दाम में आए उछाल ने आम आदमी के पसीने छुड़ा दिए। वही अब प्याज के दाम में उछाल आने की संभावना है। अभी बाजार में प्याज 65 से 70 रूपये में बिक रहा है। प्याज के बढ़ते दामों ने आम आदमी को परेशानी में डाल दिया है। दिवाली से पहले प्याज के दाम में आया उछाल चिंता का विषय बन गया है। वही अब खबर यह भी मिल रही है कि प्याज के दाम जल्द ही 100 के पार होंगे।
समाचार एजेंसी एनआई से मिली जानकारी के मुताबिक़ आगामी समय में प्याज के दामों में काफी इजाफा देखने को मिलेगा। प्याज की आमद कम है। मार्केट में प्याज कम आने से खपत प्रभावित हुई। बढ़ती खपत का असर प्याज के दामों पर देखने को मिलेगा और दिवाली पर आम आदमी को प्याज के दाम खूब रुलाने वाले हैं।
अधिकारी ने बताया कि ताजा खरीफ प्याज की आवक अब तक शुरू हो जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भंडारित रबी प्याज खत्म होने और खरीफ प्याज के आगमन में देरी के कारण आपूर्ति की स्थिति खराब है, जिसके परिणामस्वरूप थोक और खुदरा दोनों बाजारों में कीमतें बढ़ रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि प्याज के दाम खूब उछाल मारेंगे।