मीडिया के दावे को ओवैसी ने कहा झूठा

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. राष्ट्रीय

मीडिया के दावे को ओवैसी ने कहा झूठा

मीडिया के दावे को ओवैसी ने कहा झूठा


देश : एआईआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी अपने बयानों को लेकर अक्सर सुखियों में बने रहते हैं। वही इन दिनों वह एक कब्र को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। असल में सोशल मीडिया पर एक लॉक लगी कब्र का वीडियो वायरल हो रहा है मीडिया इस कब्र को पाकिस्तान का बता रही है दावा किया जा रहा है कि पकिस्तान में लोग अपनी बेटियों को रेप से बचाने के लिए उनकी कब्र को लॉक कर रहे हैं। 

वहीं ओवैसी ने मीडिया के इन दावों को झूठ करार देते हुए कहा - अरे यार कब्र को छोड़ दो लॉक लगे कब्र के दावे झूठे हैं। यह कब्रिस्तान हैदराबाद के पुराने शहर में स्थित है जहाँ एक कब्र में ताला लगा हुआ है। तो किसी पर जाली लगा दी गई है। मीडिया इसे पकिस्तान का बता रही है जो सरासर गलत है। यह पड़ोसी मुल्क का नहीं है यह हमारे देश का है यह हैदराबाद का है। 

उन्होंने आगे कहा - पूरे मीडिया का ये समझ नहीं आता कि वे हैदराबाद में क्यों फंस जाते हैं. जब ये पता चला कि कब्र असल में हिंदुस्तान का ही है तो मीडिया ने इसे नहीं चलाया. कम से कम मालूम कर लेते कि कब्रिस्तान क्या है, कहां का है? हम पैदा इसी ज़मीन में हुए, मरते भी इसी ज़मीन में हैं, ये हमारी वफ़ादारी है. हर चीज को पड़ोसी मुल्क से जोड़ देते हो.

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश