PM Modi on Nitish Kumar: सदन में सेक्स का ज्ञान देते नीतीश कुमार का बयाना खूब सुर्खियों में है। क्योंकि जिस तरह की भाषा में नीतीश ने सदन में बयान दिया वह सदन की गरिमा का उल्लंघन कर रही थी और असभ्यता से भरी थी। उनके बयाना से सदन में बैठी महिला विधायक झेप रहीं थीं। बीजेपी नेता लगातार इस मामले को इंगित कर नीतीश की आलोचना कर रहे हैं। वही अब पीएम मोदी ने सदन में नीतीश कुमार द्वारा दिए भाषण की जमकर आलोचना की और इसे भद्दा और शर्मनाक बताया।
क्या बोले पीएम मोदी:
एमपी चुनाव प्रचार के लिए गुना पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) ने जनता को सम्बोधित करते हुए I.N.D.I Alliance पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा- कल I.N.D.I Alliance के एक बड़े नेता ने सदन में अपने बयान से महिलाओं को शर्मशार किया। वह नेता I.N.D.I Alliance का झंडा लिए घूम रहे हैं। उन्होंने सदन में जो कहा- उसकी खबर आपने टीवी और अखबार में पढ़ी होगी। उनको यह सब बोलते हुए शर्म नहीं आई। अभी और कितना गिरेंगे। वही उनके बयाना पर I.N.D.I Alliance के किसी भी नेता ने कुछ नहीं बोला।
मोदी ने गिनाए बीजेपी के कार्य:
पीएम मोदी ने कहा- हमारी सरकार विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है। हमने सभी के उत्थान के लिए काम किया है। महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए हमने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से हमारी ग्रामीण बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का भी एक बहुत बड़ा अभियान हमने चलाया है। अब इस समूह से मिलने वाली बैंक राशि को हमने दोगुना कर दिया है। पहले महिलाएं इस समूह के माध्यम से 10 लाख का लोन प्राप्त कर सकती थीं। जो अब 20 लाख हो गया है।
एमपी में डबल इंजन की सरकार हो। बीजेपी चाहें केंद्र में हो या राज्य में हमने विकास को प्राथमिकता दी है और महिलाओं को शसक्त बनाने के लिए काम किया है। आज एमपी में डबल इंजन की सरकार से डबल विकास हो रहा है। एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरे तरफ कांग्रेस यानी डबल डेंजरस लोग हैं। भाजपा सरकार में मध्य प्रदेश की 80 लाख से अधिक बहनों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस का कनेक्शन मिला है। यह हमारी सरकार की बड़ी उपलब्धि है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।