img

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार द्वारा लाए जाने वाले आईटी नियम संशोधन बिल को लेकर आलोचना की. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,  इस देश के मीडिया को पीएमओ का चपरासी नियंत्रित करता है, अब इस नियम की वजह से सरकार सोशल मीडिया पर भी आवाजों को दबाने का काम करेगी. 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, जब पहले से ही इस देश की मीडिया को PMO का चपरासी अपने व्हाट्सएप से चलाता है उस दौर में ऑल्टर्नेट मीड‍िया पर ही स्वतंत्र खबरे आती हैं, लेकिन अब सरकार सोशल मीडिया पर भी उनको असहज करने वाली खबरें ट्व‍िटर, फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप और तमाम ऐसे प्‍लेटफॉर्म पर चलाने की कोशिश करेगी. 

source-ABP