Home राष्ट्रीय Police Officer Beaten By Constable : महिला सिपाही ने थानेदार की आंखों...

Police Officer Beaten By Constable : महिला सिपाही ने थानेदार की आंखों में झोंकी मिर्ची पाउडर, फिर डंडे से की पिटाई

fight in police station, rampur police, khajuria police station, fight between constables, rampur police update, Rampur News in Hindi, Latest Rampur News in Hindi, Rampur Hindi Samachar

39
0
Police Officer Beaten By Constable : महिला सिपाही ने थानेदार की आंखों में झोंकी मिर्ची पाउडर, फिर डंडे से की पिटाई
Police Officer Beaten By Constable : महिला सिपाही ने थानेदार की आंखों में झोंकी मिर्ची पाउडर, फिर डंडे से की पिटाई

Police Officer Beaten By Constable:  रामपुर । बिलासपुर तहसील क्षेत्र के खजुरिया थाने में दो महिला कांस्टेबल के बीच स्कूटी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया महिला कांस्टेबल ने थानेदार को डंडे से पीट दिया। जिससे थानेदार का हाथ जख्मी हो गया। मामले में सीओ बिलासपुर रवि खोखर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं।

बताते हैं कि थाना खजुरिया में तैनात महिला कांस्टेबल आरजू से दूसरी महिला सिपाही स्कूटी लेकर गई थी। स्कूटी का कहीं एक्सीडेंट हुआ, जिससे काफी नुकसान हुआ। इसको लेकर दोनों महिला कांस्टेबल में झगड़ा हुआ। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बीचबचाव किया। इससे वह नाराज हो गई। आक्रोशित महिला कांस्टेबल ने थानाध्यक्ष को उनके कक्ष में घुसकर डंडे से पीट दिया। इसके पहले उसने थानाध्यक्ष की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया।

पीटने वाली महिला सिपाही का कहना था कि थानेदार दूसरी महिला कांस्टेबल का पक्ष ले रहे थे. इसी के बाद उसने थानेदार को पीटा. इस मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को हुई तो थानेदार को पीटने वाली महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया।

पहले तो उच्च अधिकारियों ने इस घटना को दबाने की कोशिश की लेकिन जब भनक बाहर लोगों और मीडिया को लगी तब महिला सिपाही को निलंबित किया गया।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।