Home राष्ट्रीय इमरान ख़ान की दिमागी हालत पर उठे सवाल

इमरान ख़ान की दिमागी हालत पर उठे सवाल

46
0

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल क़ादिर पटेल ने शुक्रवार को कहा कि इमरान ख़ान की मानसिक स्थिति सवालों के घेरे में है. उन्होंने पूर्व पीएम पर आरोप लगाया कि उनके पेशाब के नमूने में शराब और कोकीन के सबूत मिले हैं. इसी बीच इमरान ख़ान की पार्टी ने कहा है कि वो मंत्री के ख़िलाफ़ मुकदमा करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) प्रमुख ख़ान की मेडिकल रिपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

नौ मई को अल-क़ादिर ट्रस्ट घोटाला मामले में ख़ान की गिरफ़्तारी हुई थी जिसके बाद उनके स्वास्थ्य जांच के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में नमूने लिए गए थे. उन्होंने कहा कि पांच वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम कह रही है कि ख़ान की मानसिक स्थिति सवाल के घेरे में है. उन्होंने कहा कि ख़ान की मेडिकल रिपोर्ट देश को दिखाया जाएगा क्योंकि ये एक सरकारी दस्तावेज है.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट में लिखा है कि डॉक्टरों ने जब इमरान ख़ान से देर तक बात की तो उनका व्यवहार एक फ़िट व्यक्ति की तरह नहीं था. पटेल ने यह भी आरोप लगाया कि ख़ान के पेशाब के नमूने की प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि उसमें अल्कोहल और कोकीन के सबूत थे.

मंत्री ने यह भी दावा किया कि ख़ान की रिपोर्ट में उनके पैर में फ़्रैक्चर के कोई निशान नहीं हैं तो पांच-छह महीने तक वो प्लास्टर क्यों चढ़ाए रहे? ख़ान पर पिछले साल तीन नवंबर को हमला हुआ था, उनके पैर में गोली लगी थी.

मंत्री ने कहा कि वह पाकिस्तान मेडिकल एंड डेंटल काउंसिल (पीएमडीसी) को पत्र लिखेंगे और पूछेंगे कि डॉक्टरों ने उनके पैर को फ्ऱैक्चर क्यों बताया. पीटीआई ने इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस को शर्मनाक बताया है और क़ानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. पार्टी ने कहा कि इमरान ख़ान ने यह कदम उठाने की मंजूरी भी दे दी है.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।