कर्नाटक में दिखेंगे राहुल और मोदी

देश- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। कांग्रेस लोकसभा स्पीकर के इस फैसले से अप्रसन्न है। जगह-जगह राहुल गांधी के समर्थन में रैली निकाली गई और प्रदर्शन हुआ। वहीं अब राहुल गांधी कर्नाटक चुनाव को साधने निकल पड़े हैं।
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 9 अप्रैल को कर्नाटक में एक रैली को सम्बोधित करेंगे। वहीं 11 अप्रैल को वह वायनाड का दौरा करेंगे। सूत्रों का दावा है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी एक ही समय कर्नाटक में लोगों को साधते नजर आएंगे। इस बात की जानकारी पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट के माध्यम से दी है।