RAHUL GANDHI- राहुल को हुई 2 साल की सजा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी(CONGRESS LEADER RAHUL GANDHI) को मोदी(MOD) सरनेम केस में सूरत की अदालत ने २ साल की सजा सुनाई है। सूरत की अदालत ने फैसला सुनाते हुए राहुल गांधी(RAHUL GANDHI) को मानहानी मामले में दोषी करारा दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द हो सकती है।
कोर्ट में राहुल गांधी(RAHUL GANDHI) ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा, मेरे बयान का कोई गलत मतलब नहीं था न मेरा इरादा किसी को नुकसान पहुंचाने का था। मेरे बयान से किसी को कोई हानि नहीं हुई है। मुझे जो सजा दी गई है उसे कम किया जाना चाहिए। राहुल ने कोर्ट में अपने बयान को लेकर माफी मांगने से इंकार किया है। वहीं कोर्ट में उनको इस मामले में बेल मिल गई है। राहुल को मिली सजा पर बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने कहा राहुल गांधी कोर्ट के कटघरे में हैं राहुल गांधी लोकतंत्र के कटघरे में हैं। यहां आने के बाद उनको माफी मांगने की हिम्मत नहीं हो रही है।