नए लुक में दिखे राहुल गांधी

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. राष्ट्रीय

नए लुक में दिखे राहुल गांधी

नए लुक में दिखे राहुल गांधी


देश- कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ब्रिटेन दौरे पर निकल पड़े हैं। ब्रिटेन में उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी(kambriyaz universitie) का दौरा किया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल(viral) हो रही हैं। तस्वीरों में राहुल गांधी(Rahul Gandhi) नए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।

अभी तक राहुल गांधी(Rahul Gandhi) बड़ी दाढी के साथ नजर आते थे। वहीं अब राहुल गांधी(Rahul Gandhi) कम दाढी के साथ सूट बूट में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में राहुल(Rahul Gandhi) के साथ दिख रहे शख़्स प्रदीप सिंह हैं जिन्होंने ट्विटर(Twitter) पर ये तस्वीर साझा करते हुए राहुल गांधी का स्वागत किया है।
जानकारी के लिए बता दें राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा(Bharat jodo Yatra) के दौरान अपनी दाढ़ी बढवाई थी। लम्बे समय तक राहुल गांधी(Rahul Gandhi) बिना दाढी में नजर आए थे। बीजेपी(BJP) नेताओं ने राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की बड़ी दाढी पर तंज कसा था।

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश