;
national

अमेरिका में आम आदमी की तरह दिखे राहुल, लोगों ने पूछा सवाल

×

अमेरिका में आम आदमी की तरह दिखे राहुल, लोगों ने पूछा सवाल

Share this article
अमेरिका में आम आदमी की तरह दिखे राहुल, लोगों ने पूछा सवाल
अमेरिका में आम आदमी की तरह दिखे राहुल, लोगों ने पूछा सवाल

देश :- कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर गए हैं। अमेरिका में राहुल गांधी तीन राज्यों का दौरा करेंगे। वहां पहुंचते ही राहुल ने सबसे पहले सैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों से मुलाकता की। खबर यह भी है कि राहुल गांधी इस दौरान अमेरिकी सांसदों से मुलाक़ात कर सकते हैं। 

राहुल जब बीते दिन अमेरिका पहुंचे तो वहां उनका स्वागत  इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और आईओसी के सदस्य ने किया। राहुल गांधी ने आम लोगों की तरह लाइन में खड़े होकर इमिग्रेशन क्लीयरेंस करवाया जिसे देख उनके साथ यात्रा करने वाले लोग चकित रह गए। जब लोगों ने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा अब मैं सांसद नहीं हूँ मैं एक आम आदमी हूँ मुझे यह अच्छा लगता है कि मैं सबकी तरह नार्मल लाइफ जीता हूँ। 

Advertisement
Full post

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ राहुल गांधी अमेरिका में एक प्रेस कॉन्प्रेंस को सम्बोधित करेंगे। इसके साथ ही उनका नफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच भाषण भी होगा।