;
national

Reservation Bill: बिहार में 65% का आरक्षण बिल पास

×

Reservation Bill: बिहार में 65% का आरक्षण बिल पास

Share this article
Reservation Bill: बिहार में 65% का आरक्षण बिल पास

Reservation Bill: नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार विधानसभा में 65 फीसदी आरक्षण वाला बिल पारित हो गया है। आरक्षण बिल पास होने के बाद अब इसका कुल प्रतिशत 75 फीसदी होगा। विधेयक में OBC-EBC की 43% हिस्सेदारी होगी। बिहार में अभी आरक्षण की सीमा 50% है। सदन में पास हुए आरक्षण बिल को बीजेपी ने समर्थन दिया। लेकिन कई लोगों की नीतीश कुमार से झड़प भी हुई। हालांकि झड़प और विवाद का कारण आरक्षण बिल नहीं अपितु बीते दिन नीतीश द्वारा सेक्स को लेकर दिया गया आपत्तिजनक बयाना था। 

Advertisement
Full post